बद्रीविशाल ब्यूरो
देहरादून। दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने बीते दिनों जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था, जिसमें उन्होंने बाजारों में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने के मद्देनजर बाजारों में CCTV कैमरे लगाने और पिंक बूथ लगाने की मांग की थी, जिसका संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए थे।
जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए आज पलटन बाजार में पिंक बूथ लगाया गया है। जिलाधिकारी द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोंन ने कहा कि, पूर्व में हमारे द्वारा जिलाधिकारी को बाजारों की समस्याओं से अवगत कराया गया था।
पलटन बाजार और आस-पास के बाजारों में लोगों का रोजाना आना जाना रहता है। साथ ही बाजारों में जो महिलाओं संबंधित अपराध बढ़ रहे थे, अब उस पर पिंक बूथ लगने से अंकुश लग पायेगा। बाजारों में CCTV कैमरे लगने भी अति आवश्यक हैं, जिसका आश्वासन डीएम द्वारा दिया गया है, जल्द ही बाजारों में CCTV कैमरे भी लग जायेंगे।
वही युवा महामंत्री दिव्य सेठी ने कहा कि, लगातार चोरी और अपराधिक शिकायतें व्यापार मंडल के संज्ञान में आ रही हैं, जिनका निवारण होना बहुत जरूरी है। व्यापारियों और ग्राहकों की सुरक्षा के दृष्टिगत तीसरी आंख का लगना जरूरी है। CCTV कैमरे लगने से बाजारों में घट रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा और बाजारों में व्यापारी और ग्राहक बेखौफ होकर व्यापार कर सकेंगे।
आज पलटन बाज़ार में जिलाधिकारी द्वारा जो पिंक बूथ लगाया गया है, इससे बाज़ार में आ रही महिलायें बहुत खुश होंगी और बेखौफ होकर बाज़ार में शॉपिंग कर सकेंगी। कुछ भी संदिग्ध लगने पर वह पिंक बूथ पर बैठी महिला कांस्टेबल से तुरंत जा कर शिकायत भी कर सकती है।