बबलू सैनी/संवाददाता
रूड़की। सूफी संतों की नगरी पिरान कलियर में दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया। इस मौके पर कुल शरीफ, लंगर और महफिल-ए-शमा का आयोजन भी किया गया। मंगलवार देर रात तक कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़कर जायरीनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मुल्क में अमनो अमान की दुआएं भी मांगी गई। मखदूम साबिर वैलफेयर ट्रस्ट ने दरगाह साबिर पाक में दरगाह के सज्जादा नशीन शाह मंसूर एजाज कुद्दुसी साबरी की सरपरस्ती में जश्न-ए-ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया। इस दौरान दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की गई। इसके बाद लंगर तसकीम किया गया। देर रात तक महफिल-ए-शमा का आयोजन हुआ। जिसमें दूर दराज से आये कव्वालों ने सूफियाना कलाम पढ़कर महफिल में शमा बांधा। दरगाह नायब सज्जादा नशीन शाह अली ऐजाज साबरी ने कहा कि जिस तरह देशभर में जश्न साबिर पाक मनाया जाता है। इसी तरह से कलियर दरगाह साबिर पाक में दूसरी बार जश्ने ख्वाजा गरीब नवाज मनाया गया।