रोटरी के सौजन्य से रामकृष्ण मिशन में हुआ निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप का आयोजन

Haridwar Health Latest News social

हरिद्वार। रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में रोटरी रानीपुर क्लब द्वारा आयोजित निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप में जर्मनी और अमेरिका से आए हुए 13 डॉक्टर एवं नर्स की टीम ने 121 मरीजों की स्क्रीनिंग की और सर्जरी के लिए कई लोगों को चयनित किया। बुधवार को 9 लोगों की रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी रामकृष्ण मिशन में की जाएगी।

इस अवसर पर क्लब के प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, सेक्रेटरी नवनीत कौशिक, कोमल कौशिक, राजीव भल्ला, रीमा भल्ला, महेश पंजवानी, संजीव मेहता, सुजाता मेहता, रजत खंडेलवाल, स्वाति खंडेलवाल, सागर मनचंदा, जय किशोर, संजय वर्मा, डॉक्टर विमल कुमार, अमित पंजवानी, अवंतिका राणा, जितेंद्र सेठी, शालिनी सेठी आशीष गुप्ता, संजय जैन, विभा जैन, आशीष पवनजे, चारु पवनजे, कशिश मल्होत्रा, प्रदीप गुप्ता, अंजू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।


प्रेसिडेंट अंकुर अग्रवाल ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कैंप में निशुल्क व्यवस्था है। प्रतिवर्ष मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। बताया कि य़ह रोटरी रानीपुर क्लब की तरफ से 14 निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैंप है। रामकृष्ण मिशन के सहयोग और क्लब के सदस्यों एवं उनकी धर्म पत्नियों की प्रतिभागित की उन्होंने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *