रुड़की/संवाददाता
हरिद्वार की अस्थाई जेल से फरार हुये 8 कैदियों में से पुलिस ने 4 को पकड़ने में सफलता हासिल की हैं जबकि अन्य 4 कैदियों की पुलिस अभी भी तलाश कर रही हैं। हरिद्वार पुलिस ने फरार कैदी निशांत और सागर को कलियर तथा नीशू को गंगनहर और वाजिद को रानीपुर से पकड़ा गया। पुलिस द्वारा जिलेभर में नाकाबंदी कर फरार कैदियों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
बताया गया है कि जिला मुख्यालय रोशनाबाद में स्थित भिक्षुक गृह को प्रशासन द्वारा अस्थायी जेल बनाई गयी थी, जिसमें विभिन्न मामलों में विचाराधीन कैदियों को रखा गया था। मंगलवार की सुबह इस अस्थाई जेल से 8 कैदी फरार हो गये, इस सूचना पर जिला पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये और आनन-फानन में उनकी तलाश में पुलिस ने ताबड़तोड़ दबिश दी। कई घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने चार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया। गंगनहर कोतवाल मनोज मैनवाल के नेतृत्व में गंगनहर पुलिस टीम जगह-जगह चैकिंग कर रही है। फरार हुये कैदियों में दो कैदी गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सैनिक कॉलोनी निवासी बताये गये हैं। पुलिस दोनों फरार कैदियों के निवास स्थान पर छापामार कार्रवाई करने पहंुची और रिश्तेदारों से भी उनके बारे में पूछताछ की। बताया गया है कि उक्त फरार कैदियों में 2 कैदियों को सोमवार को पुलिस ने रंगदारी के मामले में गिरफ्तार किया था। जो कुख्यात नरेन्द्र वाल्मीकि के शूटर बताये गये हैं।