रुड़की/संवाददाता
इमरान पुत्र स्वर्गीय अब्दुल गनी निवासी बंदारोड माहीग्रान के घर पर 11 नवंबर को फायरिंग के मामले में पुलिस ने 5वें आरोपी को भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
सिविल लाइन कोतवाल राजेश साह ने बताया कि 12 नवंबर को इमरान पुत्र स्व. अब्दुल गनी ने तहरीर देकर खुशनूर त्यागी तथा उसके साथियों द्वारा उसे जान से मारने की नियत से उसके घर पर फायरिंग की गई और फरार हो गए। जिस के संबंध में पुलिस ने 307/120 बी आईपीसी में मुकदमा पंजीकृत कर घटना के अनावरण के लिए चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया था। चौकी प्रभारी अंकुर शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटना में शामिल खुशनूद त्यागी समेत 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि मुदस्सिर पुत्र असलम निवासी मोहल्ला बंदर टोल निकट तकियान मस्जिद थाना मंगलौर के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर मुदस्सिर को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम ने इस मामले में पांचों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त किये गए असलहा को भी बरामद कर लिया। सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उच्चा अधिकारियों द्वारा पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।