विदेशी छात्रों के साथ मारपीट के मामले में आठ आरोपी लोगों को पुलिस ने दबोचा, आरआईटी कॉलेज प्रबंधन की कार्यशैली पर उठे सवाल

dehradun Haridwar Latest News Main News Politics Roorkee social uttarakhand

रुड़की/संवाददाता
पुहाना स्थित रुड़की इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कॉलेज में दो विदेशी छात्रों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई मारपीट के मामले में भगवानपुर पुलिस ने रजिस्ट्रार, डायरेक्टर समेत आठ लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। इस घटना के विरोध में एनएसयूआई, भीम आर्मी व अन्य युवा नेताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में युवाओं ने कॉलेज के गेट पर पहुंचकर डायरेक्टर सतेंद्र गुप्ता और पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए और कॉलेज के मुख्य गेट के सामने ही डायरेक्टर का पुतला दहन किया। छात्र नेता सचिन चौधरी ने बताया की छात्रों के साथ शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उनके हकों की लड़ाई के लिए एनएसयूआई हर समय तत्पर खड़ा है। साथ ही उन्होंने कहा कि आरआईटी कॉलेज ने हमारे देश की प्राचीन परंपरा और अतिथि देवो भवः की संस्कृति को भी तार-तार किया है, जहां एक और विदेशी छात्र हमारे मेहमान के समान हैं, वहीं उन्होंने अपनी क्रूरता से साबित कर दिया है कि यहां शिक्षा जैसा कोई माहौल नही है। वही इस संबंध में मानवाधिकार कमेटी के प्रदेश डिप्टी कन्वीनर मोहम्मद आदिल फरीदी ने भी इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की और कहा कि वास्तव में यह कॉलेज अपनी सभी हदें पार कर छात्रों के साथ जो अन्याय कर रहा है, ऐसे में कॉलेज का रजिस्ट्रेशन सरकार निरस्त करें और पुलिस प्रशासन घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। यदि ऐसा नहीं होता तो वह संबंधित मामले में एक जनहित याचिका सुप्रीम कोर्ट में भी दायर करेंगे। ताकि छात्रों को न्याय मिल सके। वही इस संबंध में सीओ मंगलौर अभय सिंह ने कहा कि मामले को गंभीरता से लेते हुए 5 सिक्योरिटी गार्ड, सहायक एडमिन, रजिस्ट्रार व डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पांचों सुरक्षा कर्मियों को गिरफ्तार करते हुए अन्य लोगों की तलाश की जा रही है। साथ ही बाहरी लोगों के भी इस प्रकरण में शामिल होने की सूचना थी, इन लोगों की भी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *