एक महीने में जमा धन को दुगना कर जनता को ठगने वाले चार गिरफ्तार

big braking Crime Haridwar Latest News Roorkee

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने नागपुर महाराष्ट्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपितों व दा संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। नागपुर पुलिस से सम्पर्क करने पर वहां से हरिद्वार पहुंची नागपुर पुलिस चारों आरोपितों को अपने साथ नागपुर ले गई है। आरोपितों के पास से गणतंत्र दिवस के दिन चैकिंगे के दौरान 11 लाख की नगदी बरामद हुई थी।


बता दें किगणतंत्र दिवस से पूर्व एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह द्वारा अन्तर्राज्यीय बैरियरों पर पुलिस फोर्स को चेकिंग के दृष्टिगत सतर्क रहते हुए एक-एक गाड़ी को चेक करने के निर्देश दिए गए थे। लक्सर के थाना खानपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान हरिद्वार तथा उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे हुए सीमान्त बार्डर चैक पोस्ट बालावाली पर चैकिंग के दौरान महाराष्ट्र के वाहन संख्या-एमएच 49 डब्ल्यू 4804 को रोककर चैक किया तो वाहन में छुपाकर लाए जा रहे करीब 11 लाख रुपये बरामद किए।
प्रथम दृष्टया प्रकरण संदिग्ध दिखने पर वाहन सवार नागपुर महाराष्ट्र निवासी सैयद फराज अली पुत्र मुस्तक अली, अफरोज खां पुत्र भेरे खां, शेख फईब पुत्र शेख हसन व मौ. अकिल पुत्र मौ. शेख बरामद रुपयों के बारे में पुलिस को गुमराह करने लगे। चैकिंग टीम की सूचना पर मौके पर पहुंचे अन्य पुलिस अधिकारियांे द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि चारों संदिग्ध क्रिप्टों ट्रेडिंग नाम से चिट फण्ड व्यापार के माध्यम से आमजन को मात्र एक महीने में जमा धनराशी डबल होने का ऑफर देकर चूना लगाते थे। इनके द्वारा काफी लंबे समय से लोगों की मेहनत के पैसे नही लौटाए जाने पर थाना नन्दनगांव जिला नागपुर, महाराष्ट्र में इनके विरुद्ध मुकदमे दर्ज हैं एवं महाराष्ट्र पुलिस द्वारा इनकी तलाश की जा रही है।
अपने बचने के लिए चारों आरोपितों ने तरह-तरह के हथकंडे अपनाए गए और पुलिस टीम से छोड़ने के एवज में बरामद किए गए सभी रुपए रखने का ऑफर भी दिया, लेकिन पुलिस टीम ने मामले की तह तक जाते हुए सीधे नागपुर पुलिस से सम्पर्क कर मामले की जानकारी देते हुए वहां से पूरे प्रकरण की अन्य जानकारी हासिल की।

पकड़े गए अभियुक्तों में से दो अभियुक्तों शेख व अफरोज के खिलाफ थाना नन्दन गांव नागपुर, महाराष्ट्र में 22 जनवरी 23 को मुकद्मा पंजीकृत है। मुकदमें में नागपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त शमशेर को गिरफ्तार कर अन्य की तलाश में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में दबिश दी जा रही थी।
सूचना पर हरिद्वार पहुंची नागपुर पुलिस ने न्यायालय से अभियुक्तों शेख व अफरोज का ट्रांजिट रिमांड तथा 02 अन्य संदिग्धों को साथ लेकर नागपुर, महाराष्ट्र के लिए रवाना हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *