पुलिस ने 5.5 ग्राम स्मैक के साथ एक दबोचा

Roorkee

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के सोत-बी चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा लगातार नशा कारोबारियों व नशा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाए हुए है। इस अभियान में उन्हें सफलता भी हासिल हो रही है। चौकी इंचार्ज अंकुर शर्मा ने बताया कि एसएसपी हरिद्वार द्वारा क्षेत्र में नशा करने वाले व नशा कारोबारियों पट शिकंजा कसने के लिए टीम का गठन किया हुआ हैं। इस टीम द्वारा जगह-जगह छापेमारी कर ऐसे नशेड़ियों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है। देर रात्रि वह टीम के साथ चैकिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा, तो उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। इस पर टीम ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम सन्नी पुत्र ओमपाल निवासी मानकपुर आदमपुर थाना झबरेड़ा हाल निवासी आदर्शनगर बताया। पुलिस ने उसके कब्जे से 5.5 ग्राम स्मेक बरामद की। आरोपी ने बताया कि वह स्कूल, कॉलेज, रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर जाकर ज्यादा कीमत में स्मेक की बिक्री करता है। पुलिस में मुकदमा दर्ज उसे कोर्ट में पेश किया। साथ ही पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की भी जांच कर रही है। पुलिस टीम में कोतवाल अमरजीत सिंह, एसएसआई प्रदीप कुमार, दरोगा अंकुर शर्मा, कॉन्स्टेबल प्रदीप कुमार व हासिम अब्बास शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *