रुड़की/संवाददाता
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष समीर आलम के आह्वान पर बीएसएम इंटर कॉलेज में केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक के आगमन पर उन्हें काले झंडे दिखाने की सूचना पर पुलिस ने उन्हें रेलवे स्टेशन स्थित कार्यालय पर ही नजरबंद कर दिया।
ज्ञात रहे कि जिलाध्यक्ष समीर आलम ने किसान नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया था कि शुक्रवार को बीएसएम इंटर कॉलेज में केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक को काले झंडे दिखाये जाएंगे। जिसकी सूचना पाकर गंगनहर पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के आगमन से पूर्व ही उन्हें रेलवे स्टेशन कार्यालय से हिरासत में ले लिया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। समीर आलम ने कहा कि आज जिन उपलब्धियों को गिनाने केंद्रीय मंत्री डॉ. निशंक रुड़की पहुंचे, ऐसी कोई भी उपलब्धि किसानों के प्रति नरेंद्र मोदी सरकार की नहीं है, जिससे वास्तव में किसान अपने को सम्मानित महसूस कर सके। उन्होंने कहा कि अगर यह तीनों बिल सरकार वापस नहीं लेती, तो किसान संगठन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में किसान कहीं नजर नही आया, सिर्फ और सिर्फ भाजपा कार्यकर्ता ही नजर आए। यहीं कारण है कि किसानों ने केंद्रीय मंत्री को काले झंडे दिखाए। उन्होंने कहा कि जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय एवं विधायकों के आवासों का घेराव किया जाएगा। इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।