दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
लॉकडाउन के चलते शहर में वाहन चालकों द्वारा यातायात के नियमों का जमकर उल्लंघन किया जा रहा था। जिसके चलते आज सीओ रुड़की के नेतृत्व में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर उनके चालान काटे। इसके साथ ही पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई कर रही है।
मंगलवार की सुबह सीओ चंदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहम्मद अकरम, एसएसआई गंगनहर देवराज शर्मा, एसआई अंजू चौधरी ने पुलिस टीम के साथ रामपुर चुंगी चौक पर बेरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया गया ओर जो लोग यातायात के नियमों का उल्लंघन करते पाए गए, उनके चालान काटे गए। साथ ही कुछ लोगों को हिदायत देकर छोड़कर दिया गया। सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान ज्यादातर लोग यातायात के नियमों का पालन नही कर रहे थे, जिसके कारण आज रामपुर चुंगी पर अभियान चलाकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई और उन्हें यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी गयी। इस दौरान कॉन्स्टेबल रणवीर सिंह, संजय आदि भी मौजूद रहे।