गणेश वैद
रायवाला रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से महिला यात्री का बैग छीनकर भागे आरोपी युवक को पुलिस ने घटना के महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से चोरी का माल बरामद कर उसे कोर्ट में पेश किया गया जहा से उसे जेल भेज दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बीते गुरुवार को देहरादून निवासी एक महिला ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिये जनता एक्सप्रेस के कोच S-1 सीट पर सफर कर रही थी। ट्रेन जैसे ही रायवाला स्टेशन पर रुकने के बाद जैसे ही वह से रवाना हुई तभी काली टी-शर्ट पहने एक युवक ने खिड़की के पास रखे उसके बैग पर झपट्टा मारा। मैंने जब रोकने की कोशिश की तो उसने कहा बैग छोड़ वरना हाथ तोड दूँगा। जिसके बाद वह बैग जिसमें मोबाइल फोन,चार्जर, आर्टिफिशियल ज्वैलरी,13 सौ रुपए नगद, ट्रेन टिकट व घर की चाबी थी, लेकर रफूचक्कर हो गया।
पीड़ित की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक जीआरपी, सरिता डोबाल ने घटना के त्वरित खुलासे के लिए टीम गठित की। गठित टीम ने रायवाला स्टेशन व उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से आरोपी की पहचान कर उसे आज देहरादून स्टेशन से मय चोरी के सामान सहित गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान शाहिब पुत्र अनवर सैफी निवासी गौजाजाली निकट हिमालयन स्कूल, वनभूलपुरा, हल्द्वानी के रूप में हुई। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।