गणेश वैद
हरिद्वार। सोशल मीडिया पर फॉलोवर बढ़ाने के चक्कर में कई नौजवान युवक युवतियां अपनी जान से खिलवाड़ करने से नहीं चूक रहे। ऐसा ही एक विडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ, जिसमे कुछ युवक उफनती नदी में स्टंट कर रहे हैं। ऐसे स्टंटबाज युवकों की पुलिस ने जमकर क्लास लगाई। युवकों का चालान कर पुलिस ने भविष्य में दुबारा ऐसा ना करने की चेतावनी दी।
विगत कई दिनों से सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा गंगा की उफनती लहरों में खतरनाक स्टंट करने की विडियो वायरल हो रही थी। जिसमे कुछ युवक जान से खिलवाड़ करते हुए नदी में स्टंट करते दिखे। बताया जा रहा है कि युवक सोशल मीडिया पर फालोवर्स बढ़ाने के चक्कर में इस स्टंट की विडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करते थे।
उक्त विडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने स्टंट कर रहे युवकों की पहचान कर उन्हें कोतवाली बुलाया। युवक की पहचान नाम चेतन कुमार एवं आकाश पांडे निवासी बैरागी कैंप कनखल के रूप में हुई। पुलिस ने उक्त दोनों युवकों के खिलाफ चलानी कार्यवाही कर भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृति न करने की चेतावनी दी।