पुलिस ने काट दिया पुलिस का चालान, कार्यवाही करने की तैयारी

big braking Crime Haridwar Latest News

हरिद्वार सपरिवार गंगा नहाने आए एक युवक ने खुद को दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताते हुए जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल का चालान काट दिया। घटना कनखल थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा घाट की बताई जा रही है।


बता दें कि चार धाम यात्रा और गर्मी की छुट्टियों के चलते इन दिनों हरिद्वार में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। ऐसे में धर्म नगरी हरिद्वार की सड़कों पर जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है। लोगों को कई घंटे जाम में फंसकर घंटांे पसीना बहाना पड़ रहा है। जिसे लेकर यातायात पुलिस भी लगातार अभियान चला रही है।


दिल्ली से परिवार सहित नहाने आए एक युवक ने अपनी कार सड़क पर खड़ी कर दी और परिवार के साथ गंगा नहाने चला गया। मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने इस कार का चालान काटना चाहा तो युवक ने खुद को दिल्ली की यातायात पुलिस का सिपाही बताते हुए जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ते देख मौके पर अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। इस दौरान युवक ने रौब गालिब करते हुए खुद को दिल्ली का कांस्टेबल बताते हुए यातायात पुलिस महिला कांस्टेबल के साथ जमकर अभद्रता की। आखिरकार यातायात पुलिस के आगे इसकी एक न चली और यातायात पुलिस ने गाड़ी का चालान कर दिया। इसी के साथ यातायात पुलिस की महिला सिपाही की ओर से मामले की लिखित शिकायत दर्ज कर कानूनी कार्रवाही की तैयारी की जा रही है।
एसपी ट्रैफिक रेखा यादव के अनुसार दिल्ली पुलिस के आलाधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जायेगी। रेखा यादव ने कहा कि वीडियो में युवक द्वारा अपने आपको दिल्ली पुलिस का कॉन्स्टेबल बताया जा रहा है, जिसके लिए वेरिफिकेशन किया जा रहा है। यदि यह सही साबित होता है, तो हमारे द्वारा पत्र भेजकर इसकी शिकायत की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *