लाॅकडाउन के दौरान पुलिस प्रशासन की अब तक की कार्यवाही

Haridwar Latest News

पुलिस प्रशासन ने उल्लंघन करने पर वसूला 2,73,09,900 जुर्माना
हरिद्वार।
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टीगत भारत सरकार एवं उत्तराखण्ड सरकार के आदेशों के अनुपालन में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हरिद्वार जनपद में जिन व्यक्तियों द्वारा लाॅकडाउन के निर्देशों का अनुपालन नहीं किये जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबूदेई कृष्णराज एस के आदेश पर जनपद पुलिस द्वारा 22 मार्च से 05 अक्टूबर तक की जाने वाली कार्यवाही के तहत शासन एवं पुलिस मुख्यालय केे आदेश के अनुपालन मे माह अक्टूबर एवं नवम्बर में जनपद के प्रत्येक थाना क्षेत्रों में कोविड-19 के दृष्ष्टिगत जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिससे कि जनता को कोरोना वायरस के प्रति ओर अधिक जागरूक किया जा सके। साथ ही शासन एंव पुलिस मुख्यालय के निर्देश के अनुरूप जनपद पुलिस द्वारा बिना मास्क अवागमन करने वाले व्यक्तियांे के किये जाने वाले चालानों में प्रत्येक व्यक्ति को मौके पर 04 मास्क दिये जा रहे है। जिससे कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोका जा सके साथ ही एसएसपी द्वारा जनपद के धार्मिक स्थानों के संस्थापकों को भी थानों के माध्यम से निर्देशित कराया जा रहा है कि वह भी आने वाले श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेसिंग व मास्क एवं सैनेटाईजर का अवश्य प्रयोग करायें। जिससे कि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। चारधाम यात्रा के दृष्टिगत एसएसपी द्वारा जनपद बाॅर्डर के थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि बाॅर्डर पर आने वाले श्रद्धालुओं गणों की मास्क पहनकर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए चैकिंग एवं आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही वाहनों में सवारी करने वाले प्रत्येक व्यक्ति मास्क पहन कर ही सपफर करें। जनपद पुलिस ने अब तक कोविड-19 के निर्देशों को उल्लंघन के तहत मास्क न पहनने पर 55,761 लोगों, क्वारन्टाइन का उल्लंघन करने पर 214 लोगों, अन्य पुलिस एक्ट , 151 दं0प्र0सं0 व अन्य 7,631 लोगों, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के मामले में 26 लोगों, लाॅकडाउन के उल्लंघन में अब तक कुल एफआईआर 1045 लोगों पर कार्यवाही की गयी। साथ ही लाॅकडाउन के उल्लंघन करने पर कुल 2,73,09,900 रुपया जुर्माना वसूला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *