हरिद्वार। कांवड़ मेले से पूर्व पुलिस प्रशासन की ओर से लाख दावे किए जाते रहे कि हर कांवड़िए का स्वागत है लेकिन हुड़दंग किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बावजूद इसके हर पर बिना साइलेंस के शोर कर दौड़ते कांवड़ियों के वाहन व उनके हुड़दंग के आगे पुलिस भी घुटने टेकते नजर आ रही है।
कांवड़ मेले के शुरू होने से पहले पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को लेकर जो गाइड लाईन बनाई वह बढ़ती कांवड़ियों की भीड़ के आगे अब कहीं दिखाई नहीं दे रही। कान फोड़ते डीजे व बिना साइलेंसर के शोर करते वाहन पूरे शहर को ध्वनि प्रदूषण की चपेट में ले रहे है। हर सैकेंड गुजरने वाले तेज गति व तेज आवाज के वाहनों ने आमजन का सड़कों पर चलना भी दूभर कर दिया है। ऐसा माहौल देख कर नहीं लगता कि सड़क पर कोई कानून व्यवस्था भी है।