बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। चोरी ऊपर से सीना जोरी वाली कहावत एक ट्रक चालक पर बिल्कुल सटीक बैठी। लूट की झूठी सूचना देने पर ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पुलिस एक्ट में उसका चालान कर दिया गया।
दरअसल बुधवार को 112 नम्बर से लक्सर कोतवाली पुलिस को लूट की सूचना मिली। सूचना देने वाला एक ट्रक ड्राईवर था। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो जांच में पता चला कि मामला दो पक्षों के बीच विवाद का है।
पूछताछ में आरोपी ट्रक चालक ने बताया कि उसके ट्रक की किसी कार से भिडंत हो गई। जिसके चलते कार सवार पर दबाव बनाने के लिए उसने खुद के साथ लूट जिसमें 01 लाख नगदी, मोबाइल व गाड़ी के कागजात छीनकर ले जाने की सूचना 112 कंट्रोल रूम के माध्यम से पुलिस को दी थी।
लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि ट्रक चालक द्वारा खुद के साथ लूट होने की सूचना दी गई थी। जांच में मामला आपसी विवाद का निकला। जिसके बाद आरोपी चालक के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्यवाही की गई है।