गणेश वैद
हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के बाद खोदे गए गड्ढों को खुला छोड़ देने से लगने वाले भारी जाम से आमजन का चलना तो दुश्वार हुआ ही साथ ही दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई है।
दरअसल उत्तरी हरिद्वार के सप्तऋषि लिंक मार्ग पर कुछ रोज पहले जल संस्थान की ओर से रोड कटिंग कर अमृत योजना के तहत नई सीवर लाइन डाली गई थी। लेकिन रोड कटिंग के बाद मरम्मत का काम मौके पर नहीं किया गया है। जिससे वहां बड़े बड़े गड्ढे भी बन गए,जिनमे कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो गए। जबकि इसकी मरम्मत का काम लोनिवि को करना है। लेकिन समय से मरम्मत का कार्य ना होने से स्थानीय लोगों व हरिद्वार आने वाले यात्रियों को सड़क पर चलने में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। कार्यस्थल के आसपास मिट्टी के ढेर लगे होने के चलते क्षेत्र में जाम की विकट स्थिति भी बनी हुई है। अब ऐसे में स्थानीय लोग समस्या के जल्द समाधान की बाट जोह रहे है।