हरिद्वार। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणव मुखर्जी की अस्थि अवशेष बुधवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी।
विदित हो कि सोमवार को प्रणव मुखर्जी का बीमारी के चलते निधन हो गया था। मंगलवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। बुधवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार में गंगा मंे विसर्जित की जाएंगी। भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। वहीं जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां हरिद्वार में पूरे विधि-विधान से प्रवाहित होंगी। दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद देर शाम तक परिजन प्रणब दा की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे और कल गंगा तट पर अस्थि विसर्जन होगा। अस्थि विसर्जन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।