14 अप्रैल से एक माह तक कुंभ स्नान का योग
हरिद्वार। प्राच्य विद्या सोसायटी कनखल के संस्थापक ज्योतिषाचार्य पं. प्रतीक मिश्रपुरी ने 14 जनवरी को होने वाले मकर संक्राति स्नान पर्व को लेकर कहाकि मकर संक्रांति का स्नान कभी कुंभ का स्नान नहीं रहा। 2004 के अर्ध कुंभ में इसे शामिल किया गया। 2010 के कुंभ में भी इस दिन स्नान हुआ। उन्होंने कहाकि उत्तर प्रदेश का हिस्सा जब हरिद्वार था तब कुंभ मेला तभी शुरू होता था जब गुरु कुंभ में आते थे। 1938, 1950, 1962, 1974, 1986, 1998 कोई भी कुंभ देख लंे कभी मकर संक्रांति का स्नान शाही स्नान के रूप में नहीं हुआ। उन्होंने कहाकि ये सभी वार्षिक स्नान हैं। इसमें बसंत पंचमी, राम नवमी, शिवरात्रि इन सभी में अपने ईष्ट देवता के दिन के हिसाब से अखाड़े स्नान करते हैं। किसी भी पुस्तक, पुराण में इनका वर्णन नहीं हैं। पुराणों में सिर्फ एक या दो ही सूत्र हरिद्वार कुंभ के लिए हैं की मेष राशि में सूर्य तथा कुंभ राशि में गुरु होने पर ही शाही स्नान होता है। और ये योग 14 अप्रैल 2021 से 14 मई 2021 तक रहेगा। उन्होंने कहाकि शास्त्रों के हिसाब से इस एक माह में रोज कुंभ स्नान होगा।