बंग्लादेशियों की पहचान करने में हिन्दू क्यों दें प्रमाणः तोगड़िया

Haridwar Latest News Politics Roorkee uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता

मैं तो साथियों के संग निकला था हरिद्वार जाने को, लेकिन मेरे साथी दिल्ली की मायानगरी में फंसकर रास्ता भटक गए, जबकि वह आज भी अपने रास्ते पर कायम है। उक्त उदगार अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. प्रवीण तोगडिया ने आदर्श नगर स्थित हरिद्वार जिला महामंत्री उमेश प्रधान के कैम्प/आवास पर आयोजित एक प्रेसवार्ता में बोलते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि भारत में राम मंदिर तो बनने जा रहा है लेकिन राम राज कही भी नजर नहीं आ रहा। उन्होंने कहा कि जब किसान कर्ज मुक्त नही, रोजगार नही, महंगाई से गृहणी त्रस्त है, महिलाओं की सुरक्षा के कोई इंतजाम नही है, जब देश में इतनी समस्याएं मौजूद है तो फिर रामराज्य कहा है? उन्होंने कहा कि जब राममंदिर निर्माण हेतु आंदोलन शुरू हुआ था, तो युगों-युगों से लोगो को उम्मीद जगी थी कि राममंदिर निर्माण के साथ ही देश में रामराज्य भी स्थापित होगा, लेकिन रामराज्य के नाम पर आज भी केंद्र सरकार लोगों को ठगने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने जो सीएए ओर एनआरसी विधेयक पारित किया है, उसके आधार पर बांग्लादेशी लोगों की पहचान कर उन्हें उनके मुल्क भेजा जाए और यदि उनकी सरकार उन्हें लेने से इंकार करती है तो उन्हें बांग्लादेश के एक हिस्से पर कब्जा कर उन्हें बसाने का काम करे, लेकिन बांग्लादेश के लोगों की पहचान के लिए हिंदुओ से प्रमाण-पत्र मांगा, इसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिंदुओं को बसाने का काम कर रही है, यह अच्छी बात है लेकिन जम्मू कश्मीर के हिंदुओं को बसाने के लिए भी केंद्र सरकार उचित कदम उठाये। तभी जाकर हिंदुओ को उनका हक मिलेगा। इस दौरान रुड़की पहुंचने पर डॉ प्रवीण तोगडिया का कार्यकर्ताओ ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और जय श्री राम के नारे लगाए गए। इस मौके पर अंकित चैधरी, अमित कुमार, प्रदीप, अंकुश पंडित, संजय बजरंगी, अरविंद पांडेय, मोहित चैधरी, प्रीतम देशभक्त, विपिन कौशिक, फूल सिंह प्रधान, पिंटू शर्मा, अरविंद चमोली, मनोज चैधरी, नरेश धीमान, रविन्द्र सैनी, पवन देव सैनी, कुंवर सिंह सैनी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *