गणेश वैद
हरिद्वार। जपनद के मंगलौर क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को गोली लग गई। आनन-फानन में घायल अवस्था में पीआरडी जवान को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रूड़की ले जाया गया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने उसकी हालत को गंभीर मानते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक आदित्य कुमार पीआरडी का जवान है। वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के आमखेडी गांव का निवासी है। बताया जा रहा है कि वर्तमान में उसकी ड्यूटी आबकारी विभाग के साथ चेकिंग में लगी हुई थी। वर्तमान में आदित्य कुमार की ड्यूटी दोपहर दो बजे से रात दस बजे की शिफ्ट में चल रही थी। बताते हैं कि आदित्य कुमार अपनी ड्यूटी के बीच में ही शुक्रवार की देर शाम अपने घर चला गया, इसके बाद घर में ही आदित्य कुमार के पेट में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई।
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग उसके घर की तरफ दौड़े। इसी दौरान आदित्य के पड़ोस में रहने वाले पीआरडी के अन्य जवान ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आदित्य को घायल अवस्था में उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया, जहां से अस्पताल के चिकित्सकों ने आदित्य की हालत को गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया।
मंगलौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में पीआरडी जवान को गोली लगी है। फिलहाल वह ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि मामले में जांच की जा रही है।