विज्ञान के क्षेत्र में भारत ने नई ऊचाईंयों को छुआः राष्ट्रपति

Education Haridwar

महामहिम ने आईआईटी रुड़की के दीक्षांत समारोह में की शिरकत
हरिद्वार।
आईआईटी रुड़की के 19वें दीक्षांत समारोह का राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ किया। राष्ट्रपति ने समारोह में 9 छात्र-छात्राओं को मेडल और डिग्रियां प्रदान कीं। तीन सत्रों में हो रहे इस दीक्षांत समारोह के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे। दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊचाईयों को छुआ है। चंद्रयान-2 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने दिखा दिया कि हम किसी से कम नहीं हैं। कहा कि सिर्फ सॉफ्ट लैंडिंग को छोड़ दिया जाए तो पूरा अभियान सफल रहा। उन्होंने वैज्ञानिकों को इसके लिए बधाई भी दी। राष्ट्रपति ने कहा कि आईआईटी अपनी गुणवत्ता के लिए जाने जाते हैं। संस्थानों में होने वाले शोध का लाभ आम आदमी तक पहुंचना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कहा कि संस्थान के पूर्व छात्रों को अपने मातृ संस्थान के विकास के लिए योगदान देना चाहिए। आज का दिन छात्रों के साथ ही उनके अभिभावकों के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छात्रों को लगन और कड़े परिश्रम के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
राष्ट्रपति श्री कांेविंद ने कहा कि क्योंकि पूर्व छात्रों की शिक्षा के लिए देशवासियों ने करदाताओं के रूप में योगदान दिया है। ऐसे में पूर्व छात्रों को समाज कल्याण के लिए और वंचित लोगों के सहायता के लिए अपना योगदान देना चाहिए। इससे शिक्षा व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी। आईआईटी और इसरो के बीच एमओयू हस्ताक्षर होने पर राष्ट्रपति ने खुशी व्यक्त की। राष्ट्रपति ने विज्ञान के क्षेत्र में पुरुषों के सामान्य ही महिलाओं की भागीदारी होने पर भी जोर दिया।
दीक्षांत समारोह में मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी छात्रों को संबोधित किया। इस मौके पर राष्ट्रपति की धर्मपत्नी सविता कोविंद, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, संस्थान के निदेशक डा. अजित कुमार चतुर्वेदी, डीन एकेडमिक प्रो. एनपी पाढ़ी आदि उपस्थित रहे।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकॉप्टर से यहां पहुंचें, जिसके लिए हेलीपैड और इसके आसपास भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए। हेलीपैड से रामनाथ कोविंद बाया रोड होते हुए आईआईटी के दीक्षांत समारोह हाल पहुंचे। समारोह के दौरान मीडिया कर्मियों को कैमरे या मोबाइल कॉन्वोकेशन हाल के अंदर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। जब तक राष्ट्रपति कॉन्वोकेशन हाल में मौजूद रहे मीडिया कर्मियों को कवरेज नहीं करने दिया गया। राष्ट्रपति के जाने के बाद दूसरे राउंड में कवरेज करने की छूट दी गयी है। आईआईटी में खुफिया विभाग और डॉग स्क्वायड की टुकड़ियां भी तैनात रहीं। पुलिस आलाधिकारियों एवं आईआईटी प्रबन्धन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध किए गए।
इससे पहले, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह दिल्ली से विशेष विमान से देहरादून की जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जौलीग्रांट ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, राज्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत, मेयर सुनील उनियाल गामा, मुख्य सचिव, डीजीपी व प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *