*महामंत्री पद पर दीपक मिश्रा निर्विरोध निर्वाचित।

बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। प्रेस क्लब (रजि) हरिद्वार के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष पद धमेंद्र चौधरी ने जीत दर्ज की। उन्हें 74 मत हासिल हुए जबकि उनके साथ अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे अश्विनी अरोड़ा को 46 मत प्राप्त हुए। इस तरह धमेंद्र चौधरी ने 28 मतो से जीत हासिल की। जीत के बाद सभी साथियों ने फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दी।

पिछले तीन दिनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया के अंतिम दिन आज सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक मतदान हुआ। इसके बाद भोजन उपरांत मतगणना प्रारंभ हुई। तीन राउंड चली मतगणना में धमेंद्र चौधरी को 74 और अश्विनी अरोड़ा को 46 मत मिले। इस तरह अध्यक्ष पद पर गणबंधन के प्रत्याशी धमेंद्र चौधरी ने 28 मतों से जीत दर्ज की।

इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष धमेंद्र चौधरी ने कहा कि उनकी यह जीत सभी साथियों की जीत है। वह प्रेस क्लब के उत्थान,विकास के लिए अभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। उन्होंने चुनाव में सहयोग व समर्थन के लिए अपने सभी गठबंधन के साथियों को धन्यवाद किया।
बता दें कि प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष, महामंत्री सहित 20 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव होने थे। लेकिन महामंत्री पद पर कुल दो प्रत्याशियो में से एक प्रत्याशी व कार्यकारिणी में 23 में से 3 सदस्यों द्वारा नाम वापिस लेने से महामंत्री व 20 कार्यकारिणी सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। अब केवल अध्यक्ष पद ही ऐसा बचा था जिस पर चुनाव होना था।