दैनिक बद्री विशाल
रुड़की/संवाददाता
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा भारतीय पत्रकारिता जगत के पुरोधा, महान क्रांतिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। इस दौरान महान क्रांतिकारी जननायक गणेश शंकर विद्यार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि विद्यार्थी जी भारतीय पत्रकारिता के इकलौते ऐसे कलम के सिपाही थे जिन्होंने अपनी अंतिम सांस भी पत्रकारिता के नाम कर दी। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लब के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पुष्प अर्पित किए।
30 मई को हिंदी पत्रकारिता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दौरान पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले जननायकों को याद किया गया। प्रेस क्लब महानगर रुड़की द्वारा नेहरु स्टेड़ियम स्थित हर्षित कॉम्पलैक्स पर आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए महान क्रांतिकारी गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। क्लब के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल व वरिष्ठ पत्रकार सुभाष सैनी ने बताया गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म 26 अक्टूबर 1890 को हुआ था। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ गणेश शंकर विद्यार्थी की कलम खूब चली, जिससे उस समय नौजवानों को उनसे प्रेरणा भी मिली। वे अपने नाम के आगे विद्यार्थी इसलिए जोड़ते थे क्योंकि उनका मानना था कि मनुष्य जिंदगी भर सीखता रहता है। वह एक निडर और निष्पक्ष पत्रकार तो थे ही, इसके साथ ही वे एक समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ भी थे। भारत के स्वाधीनता संग्राम में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान रहा था। वही वरिष्ठ पत्रकार तपन सुशील ने कहा आज के दौरा में जहां पूरी दुनिया संकट के दौर से जूझ रही है तो वही पत्रकारिता भी इस संकट के दौर से गुजर रही है। साथ ही पत्रकारों की अपेक्षा पर उन्होंने कहा कि पत्रकारों की अनदेखी की जा रही है, जहां कोरोना योद्धा के रुप में पुलिस, डॉक्टर, सफाईकर्मियों को रखा गया है तो वही फ्रंट लाइन के होने वाले कोरोना योद्धा पत्रकार की अनदेखी हो रही हैं, जो बड़े दुर्भाग्य की बात है। इस मौके पर महासचिव प्रिंस शर्मा, कोषाध्यक्ष असलम अंसारी, उपाध्यक्ष आरिफ नियाजी, सचिव शादाब अली, वरिष्ठ पत्रकार राव शाहनवाज, हरिओम गिरी, पुनीत रुहेला, डॉ. अरशद, बबलू सैनी, इसरार अहमद, बालेन्द्र कश्यप, संदीप चौधरी, प्रवेज आलम, राज चन्द्रा पप्पी, नसीम मलिक, सलमान मलिक, ब्रह्मानन्द चौधरी, डालचन्द्रा, विशाल शर्मा आदि पत्रकार मौजूद रहे।