हरिद्वार। प्रो. बीडी जोशी ने सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों काी शीघ्र व सुरक्षित निकालने की तकनीक को बताते हुए उसे अमल में लाने की सरकार से अपील की है।
गुरुकुल कांगड़ी विवि से सेवा निवृत्त प्रो. जोशी ने कहाकि मैं एक छोटी सी तकनीक बता रहा हूं, जिसको यदि अभी तक अपनाया नहीं गया है तो इस तकनीक को अपनाया जाए, इसमें सबसे कम समय लगेगा यह सबसे सेफ तरीका भी है। उन्होंने कहाकि यह तकनीक किसे भेजनी है इसके संबंध में उन्होंने जानकारी नहीं है, किन्तु मीडिया के माध्यम से यह तकनीक मुख्यमंत्री के माध्यम से या अन्य किसी माध्यम से सिल्केरा में जो टनल कॉलेप्स के इंचार्ज इंजीनियर हैं, को पहुंचायी जा सकती है।
उन्होंने कहाकि ं यकीनन यह सबसे सुरक्षित तरीका है, जिसमें सबसे कम समय लगेगा। और साथ ही साथ वर्टिकल खुदाई को भी जारी रख सकते हैं। उन्होंने कहाकि मेरी इस तकनीक को भी ट्राई करें। मुझे विश्वास है यदि टनल का फर्श जहां पर मालवा पड़ा है उस स्थान पर चट्टान नहीं है तो यह सबसे सस्ता विकल्प और सुरक्षित विकल्प साबित होगा।