बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली गंगनहर थाना क्षेत्र के एक डिग्री कॉलेज की छात्राओं ने एक शिक्षक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। छात्राओं की शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक रुड़की के केएलडीएवी डिग्री कॉलेज की बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा ने अपनी क़रीब एक दर्जन सहयोगी छात्राओं व कॉलेज के शिक्षकों के साथ कोतवाली गंगनहर पर शिकायत दर्ज कराते बताया कि चूड़ीयाला डिग्री कॉलेज के एसोसियेट प्रोफेसर अब्दुल अलीम अंसारी पुत्र स्वर्गीय अब्दुल अजीज निवासी ग्राम पुडकावाला कुआं थाना डोईवाला जिला देहरादून ने उसके व उसकी सहयोगी छात्राओं के साथ फिजिक्स के मौखिक साक्षात्कार परीक्षा के दौरान बंद कमरे में उन्हें बुलाकर शारीरिक स्पर्श कर छेड़छाड़ की है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।