हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य ने आंदोलन के पांचवे चरण के दूसरे दिन डयूटी के दौरान बिना अन्न ग्रहण किये अपनी ड्यूटी की और महानिदेशालय, निदेशालय, आयूर्वेद विश्वविद्यालय को जगाने के लिए सांकेतिक नारेबाजी कर अपना आक्रोश जताया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा महामंत्री सुनील अधिकारी ने कहा कि संघ को अब महानिदेशालय के प्रशासन पर बिल्कुल विश्वास नहीं है। अभी तक वार्ता में समझौते की प्रति नहीं मिली है ना ही उद्यान विभाग की भांति कर्मचारियों को टेक्निकल करने हेतु कोई प्रक्रिया अपनाई जा रही है। जल्द ही आंदोलन की नई रूपरेखा तैयार कर महानिदेशक महोदया को अवगत कराया जाएगा। आंदोलन जब तक समाप्त नहंी होगा जब तक हमारी मांगे मानी नहीं जाती।
मंडल अध्यक्ष गढ़वाल राजेन्द्र रावत, कुमाऊं मंडल अध्यक्ष भोपाल सिंह शाह ने कहा कि हाई स्कूल और इंटर मीडिएट के कर्मचारियों के लिए कहीं न कहीं उम्मीद की एक किरण है कि कभी पदोन्नति हो जाये किन्तु हाई स्कूल से कम वाले कर्मचारियों की न तो कोई पदोन्नति हो सकती उन्हें तो उसी पद से सेवानिवृत्त होना है। उन्हें कम से कम टेक्निकल कर उनका अगला ग्रैड पे 4200 कर दिया जाए जिससे वो सम्मान पूर्वक सेवानिवृत्त हो सके।
सांकेतिक प्रदर्शन करने वालों में शिवनारायण सिंह, राकेश भंवर, आशुतोष गैरोला ताजबर सिंह,चंद्रप्रकाश, प्रवीण, दिनेश ठाकुर, राकेश, अजय कुमार, त्रिभुवन पाल, नवीन, विपिन, दिनेश, मूलचंद चौधरी, शीशपाल, सुखपाल सिंह, पप्पू, कमल, कामेंद्र, मोहित मनोचा, नितिन, नाथी, खुशाल मणि, राजेन्द्र तेश्वर, सचिन, अनिता, बाला, सुदेश, अजय रानी, ममता, संतोष, नीलम, रमेश चंद्र पंत, अरुण इत्यादि थे।