हरिद्वार। नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज हरिद्वार प्रशासन की टीम शहर के फुटबॉल ग्राउंड के पास स्थित राज विहार फेस-3 में एक मंदिर को तोड़ने पहुंची। इस पर स्थानीय लोग भड़क गए। लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और प्रशासन की टीम को अतिक्रमण हटाने नहीं दिया। इस बीच लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना कोई अग्रिम नोटिस दिए मंदिर को तोड़ने पहुंच गई है। इस बीच मौके पर पहुंचकर साध्वी प्राची ने भी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए।
दरअसल, हाईकोर्ट ने अतिक्रमण की जद में आए मंदिरों को तोड़ने के लिए प्रशासन को आदेशित किया है। इस कड़ी में कुछ मंदिरों को आज तोड़ा जाना है। जिलाधिकारी के आदेश पर प्रशासन और पुलिस की टीम राज विहार फेज-3 में मंदिर को तोड़ने पहुंची। लेकिन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रशासन की टीम बिना अग्रिम नोटिस जारी किए मंदिर को तोड़ने पहुंची है। इसके अलावा लोगों के साथ बदसलूकी भी की गई है। लोगों का कहना है कि जब उनसे कोर्ट के आदेश की कॉपी मांगी गई तो वे फोन पर कुछ कागज दिखाने लगे। लोगों का आरोप है कि अधिकारियों के पास न तो कोई कागज है और न ही नोटिस। इस बीच मौके पर पहुंची विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने स्थानीय लोगों का समर्थन करते हुए प्रशासन और सरकार की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि हिंदुओं की भावनाओं को आहत नहीं होने देंगे। विरोध के बाद टीम मौके से निकल गई। साध्वी प्राची ने कहाकि किसी भी सूरत में मंदिर को तोड़ने नहीं दिया जाएगा।