हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित विजडम ग्लोबल स्कूल के बाहर अभिभावक ने शुक्रवार को जमकर प्रदर्शन किया। अभिभावकों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित स्थानीय मंत्री के मदन कौशिक, स्थानीय विधायक आदेश चैहान व स्कूल के प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अभिभावक संगम शर्मा का कहना था कि लगातार बच्चों पर फीस जमा करने के लिए स्कूल प्रबंधन की ओर से दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहाकि फीस ना देने के एवज में उन्हें स्कूल से बेदखल करने की बात भी की जा रही है। ट्यूशन फीस की आड़ में स्कूल पूरी फीस ले रहा है। उन्होंने कहाकि इसको लेकर पूर्व में भी अभिभावक लगातार अपनी आवाज उठाते आ रहें हैं, लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिसके चलते आज स्कूल के गेट के बाहर प्रदर्शन करने के लिए उन्हें मजबूर होना पड़ा। अभिभावकों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उनकी लड़ाई जारी रहेगी। उनका कहना था कि कोरोना काल में काम-धंधे चैपट हो चुके हैं। ऐसे में अभिभावकों के समक्ष आर्थिक परेशानी है। ऐसे में फीस को सरकार को माफ करना चाहिए। इस मौके कई अभिभावक मौजूद रहे।