हरिद्वार। उत्तराखंड स्वास्थ्य आशा कार्यकत्री यूनियन (सीटू) के नेतृत्व अपनी मांगो को लेकर आशा कार्यकत्रियों का महिला चिकित्सालय हरिद्वार में धरना जारी रहा। यूनियन की संयोजिका सुरेन्द्रा ने कहा कि प्रदेश की सब आशाएं आन्दोलनरत हैं। 31 अगस्त को खटीमा दौरे पर गये मुख्यमंत्री ने महानिदेशक द्वारा बनाये गये प्रस्ताव पर कार्यवाही के लिए 20-25 दिन का समय दिया था। आशा कार्यकत्रीयों ने एक स्वर में कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा का हम सब सम्मान करते हैं, लेकिन जब तक सरकार द्वारा शासनादेश जारी नहीं किया जाता तब तक आन्दोलन जारी रहेगा। धरने को सीटू के उत्तराखण्ड राज्य महामंत्री कामरेड एमपी जखमोला ने भी संबोधित किया। धरने में शामिल होने वाली आशा कसर्यकत्रियों में रीना शर्मा, भारती, सुमन चौहान, शीला, सारिका, लक्ष्मी, दीपा पन्त, सुषमा, मेधा, संगीता, पुष्पा चौहान, बबीता, सुधा, प्रवीन, मालती, निशा, सावित्री, राखी चौहान, रंजीता चौहान, आशा देवी, नीलम, सीमा, सुमन, सरिता देवी, प्रीती देवी आदि प्रमुख थीं।