हरिद्वार। भगत सिंह चैक के समीप भभूता वाला बाग शिव मंदिर वाली गली में 3 दिन पहले बनाई गई सड़क को लेकर स्थानीय निवासी बाबू सिंह, संजीव शर्मा व कमल खड़का ने सकड़ ठेकेदार द्वारा बनाई गई सड़क को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने बताया कि पूरी गली की सड़क तो बना दी गयी परन्तु सड़क का सारा पानी निर्मल रानी शर्मा व गीता देवी, रश्मी शर्मा के घर के आगे इकट्ठा हो जाने से उन्हें जहां समस्या का सामना करना पड़ रहा है वहीं सड़क निर्माण में लापरवाही की साफ नजर आ रही है। गीता देवी ने बताया कि पार्षद पति राकेश नौडियाल व सड़क बनाने वाले ठेकेदार को अवगत करवाया था कि सारा गली का पानी हमारे घर के आगे इकठ्ठा हो गया है। इसकी निकासी का जल्द से जल्द उपाय किया जाय। रश्मी ने बताया कि यह समस्या पहले भी थी, लेकिन इस बार तो हमारे घर के आगे पानी जमा हो गया है। बरसात के दिनों में भारी बारिश के कारण बहुत बड़ी समस्या हो सकती है। प्रशासन व क्षेत्रीय पार्षद को इसके उपाय के लिए सोचना चाहिए। क्योंकि आने वाले दिनों में लोगों को जलभराव से दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। सपना ने कहा कि पूरी गली में आधा हिस्सा ऊँचे लेबल का बनाया गया है। पानी का ढाल बनाना चाहिए था। आधी गली का पानी हमारे घर के आगे इकट्ठा हो रहा है, जिससे गंदगी हमारे घर पर इकट्ठा हो जाएगा। उन्होंने इस समस्या का शीघ्र निराकरण करने की मांग की।