हरिद्वार। संविदा कर्मचारियों को तीन माह से वेतन न मिलने पर तीन दिनों से जल संस्थान के जगजीतपुर स्थित कार्यालय पर हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों ने सोमवार को भीख मांगकर प्रदर्शन किया। ऋषिकुल चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक निकाले गए विरोध प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने भीख मांगी।
संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार ने कहाकि विभाग द्वारा दावा किया जा रहा है कि 90 लोगों को वेतन दे दिया गया है। जबकि किसी भी कर्मचारी को अभी तक वेतन नहीं दिया गया। कहाकि वेतन न मिलने से कर्मचारी भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। उन्होंने कहाकि भीख मांगकर प्रदर्शन करने का मकसद अधिशासी अभियंता को सच्चाई का आइ्रना दिखाना है। कहाकि वेतन न मिलने से कर्मचारी परेशान है। उनकी आर्थिक स्थिति दयनीय हो चुकीहै। सचिव इमरत सिंह ने कहाकि यदि जल संस्थान उच्च न्यायालय, राजाज्ञा व मुख्यालय में हुए समझौते का पालन नहीं करता है तो संगठन के लोग बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे। कहाकि यदि संस्थान नहीं माना तो वे आमरण अनशन और आत्मदाह जैसे कठोर कदम उठाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। भीख मांगकर प्रदर्शन करने वालों में आरसी धीमान, पीडी बलूनी, आरपी जखमोला, प्रवीण कुमार, देवेन्द्र कुमार, भूपेन्द्र, रविन्द्र, नवीन, आदेश, महेन्द्र, पंकज शर्मा, सोम दत्त, बिट्टू, प्रताप सिंह, आशीष, प्रशांत, किशन, शलीग्राम, गोर्वधन, रोबिन, विमल, मोहन, जयपाल, हरि बहादुर, पदम बहादुर, पवन, संजय, दीपक आदि मौजूद थे।