हरिद्वार। प्रकाश स्पोर्टस अकेडमी के क्रिकेट ग्राउंड पर मंगलवार से पहले अंडर 19 पीएसए कप क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। टूर्नामेंट का पहला मैच मंगलवार को प्रकाश क्रिकेट अकादमी व आर्का क्लब के बीच खेला गया। जिसमें प्रकाश क्रिकेट अकादमी ने 10 रन से जीत दर्ज की।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रकाश अकादमी ने निर्धारित 25 ओवर में 134 रन बनाए। प्रकाश अकादमी की ओर से प्रशांत पाल, व मोहम्मद जीशान ने 35-35 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। आर्का की ओर से उपेन्द्र ने 2 विकेट हासिल किए। 135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्का अकेडमी की टीम तुषार सैनी (30 रन) की मदद से 125 ही बना पाई और इस तरह प्रकाश अकेडमी ने यह मैच 10 रनों से जीत लिया। प्रकाश अकेडमी के गेंदबाज संदीप ने 3 व प्रशांत पाल ने 2 विकेट हासिल किए।
प्रकाश अकेडमी के खिलाड़ी प्रशांत पाल 35 रन,2 विकेट को उनके हरफनमौला खेल की बदौलत मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के रूप में आए डीपीएस स्कूल के प्रिंसिपल अनुपम जग्गा ने खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीपीएस स्कूल के वाइस प्रिंसिपल परविंदर सिंह, अनिल खुराना, राहुल खुराना, शिवम खुराना, विशाल उपाध्याय, अवनीत पांडे व सुनील आदि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।