रेल हादसे के विरोध में हंगामा, भाजपा विधायक भी धरने पर बैठे

acsident Crime Haridwar Latest News Roorkee social

सरकार देगी 2-2 लाख का मुआवजा
हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर में ट्रेन से कटकर हुई चार लोगों की मौत के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा किया। लोग रेलवे ट्रैक पर धरने पर बैठ गए। लोगों के साथ बीजेपी के तीनों विधायक भी पटरी पर धरने पर बैठ गए। विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चैहान और संजय गुप्ता तीनों विधायक धरना स्थल पर मौजूद रहे। उधर राज्य सरकार ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा की है।
सीतापुर में चार युवकों की मौत से आक्रोशित सीतापुर निवासियों ने रेलवे के ट्रेक पर कब्जा कर लिया। उन्होेंने आबादी क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के दोनों तरफ बड़े स्तर पर तारबाड़ लगाने की मांग उठाई। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने पर आक्रोश जताया।
विदित हो कि 7 जनवरी को सीतापुर के चार युवक ट्रायल के निकाले गए ईंजन की चपेट में आ गए। पहले तो मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई, लेकिन जब सीतापुर के चारों युवक अपने घर नहीं पहुंचे तो मृतकों की पहचान सामने आ गई। इससे पूरे सीतापुर, जमालपुर के साथ पूरे हरिद्वार में हड़कंप मच गया। सामने आया कि विशाल पुत्र अरविंद चैहान, प्रवीण पुत्र अशोक चैहान, मयूर पुत्र शशिपाल चैहान और हैप्पी पुत्र प्रमोद चैहान की ट्रेन हादसे में जान चली गई है। मौके पर पहुंचे पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शुक्रवार की सुबह घटना को लेकर सीतापुर के साथ आसपास के क्षेत्र के निवासियों में रेलवे के प्रति आक्रोश फैल गया। लोगों का कहना था कि बिना सूचना के रेलवे ट्रेक का ट्रायल कर दिया। इस दौरान भाजपा के विधायक स्वामी यतीश्वरानंद और आदेश चैहान लोगों के बीच पहुंच गए। उनके साथ स्थानीय निवासियों ने आबादी क्षेत्र में रेलवे ट्रेक के समान्तर तारबाड़ करने की मांग उठाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *