हरिद्वार। रेलवे प्रशासन द्वारा कुंभ पर ट्रेन की बोगियों में फायर बॉल लगाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि बोगियों में आग लगने पर ऑटोमेटिक फायर बॉल स्वतः ही सक्रिय होकर फट जाएंगी और 5 से 10 वर्ग मीटर तक लगी आग पर काबू पा लेंगी। रेलवे मंडल मुख्यालय की ओर से कुंभ के लिए ऐसी करीब 20 हजार फायर बॉल खरीदी जाएंगी, जिन्हें बोगियों में लगाया जाएगा।
दरअसल विगत कुंभ में हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक बोगी में अचानक से आग लग गई थी। इसके अलावा साल 2016 में आयोजित अर्धकुंभ से पहले भी बोगियों में आग लगने की घटना सामने आई थी। ऐसे में रेलवे प्रशासन पूर्व में ट्रेनों में होने वाली आग की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए इस बार कुंभ के लिए प्लान तैयार कर रहा है। जिसके तहत उत्तर रेलवे की ओर से ट्रेनों की बोगियों में ऑटोमेटिक फायर बॉल लगाई जाएंगी। इसके जरिये आग पर काबू पाया जा सकेगा।
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेनों में लगने वाली आग को बुझाने के लिए इस बार कुंभ को देखते हुए फायर बॉल को तैयार की गयी हैं। गेंद की तरह दिखने वाले इस यंत्र को ट्रेनों में लगने वाली आग को बुझाने में इस्तेमाल किया जाएगा। वाटरप्रूफ प्लास्टिक के खोल से बनी इस बॉल के भीतर पर्यावरणीय पाउडर भरा होता है। आग के संपर्क में आते ही यह यंत्र सक्रिय हो जाता है और आग पर आसानी से काबू पाया जा सकता है। इससे यात्रियों को भी सुरक्षित बचाया जा सकेगा।