हरिद्वार। पुरोला में उप जिलाधिकारी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने वाले भाजपा विधायक एवं उनके गुंडों को तत्काल गिरफ्तार कराए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तौगी के नेतृत्व में कांग्रेस सेवादल की ओर से तहसील परिसर में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के बाद महामहिम राज्यपाल को उप जिलाधिकारी गोपालराम बिनवाल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित कर 15 दिन के अंदर भाजपा विधायक सहित अन्य गुंडों को गिरफ्तार कराए जाने की मांग की है। कांग्रेस सेवादल ने मांग पूरी ना होने की स्थिति में राज्य सरकार के विरुद्ध शव यात्रा निकालने की चेतावनी दी है। लक्सर के उप जिलाधिकारी गोपाल राम बिनवाल को ज्ञापन देने के बाद राजेश रस्तोगी ने कहा कि भाजपा सरकार ने गुंडागर्दी की सारी हदें पार कर दी हैं। सरकारी अधिकारियों को ठेकेदार का नौकर समझ रहे भाजपाइयों को भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। रस्तौगी ने कहा कि राज्य में उप जिलाधिकारी की एक मर्यादा होती है। किसी भी उपजिलाधिकारी के साथ गाली गलौज करना, उसका राजनैतिक शोषण उत्पीड़न करना, उसको जान से मारने की धमकी देना गंभीर अपराध है,जो आईपीसी के अंतर्गत आता है। उन्होंने कहाकि पुरोला के उप जिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने 28 मई 2को पुरोला थाना अध्यक्ष को भाजपा विधायक व उनके गुंडों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराए जाने के संबंध में एक तहरीर भी दी थी, जिस पर आज तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री, राज्य भाजपा अध्यक्ष तथा विधानसभा अध्यक्ष ने भी गुंडागर्दी करने वाले भाजपाइयों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की है, इसलिए कांग्रेस सेवादल को मैदान में उतर कर यह धरना प्रदर्शन करना पड़ा है, जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालो में प्रदेश संयुक्त सचिव अवनीश सैनी, जिला उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, कांग्रेस जिला महासचिव पंडित सुरेंद्र शर्मा, सेवादल के नगर अध्यक्ष नीरज सागर, हिमांशु टुटियाल, बीना रस्तौगी, मंजू रानी, रविन्द्र रावत, मनोज सैनी, आनंद कुमार, राजेन्द्र सिंह ,लोकेश कुमार,देवेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार, मोहन सैनी, सचिन पालीवाल आदि उपस्थित थे।