हरिद्वार। अपने जन्मदिन की पार्टी पर अपनी महिला मित्र को बुलाकर उसके साथ बलात्कार करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। आरोपी पुलिसकर्मी जिला कारागार हरिद्वार में कार्यरत है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश के बाद आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवती मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली है। वर्तमान में युवती यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के रामधाम कालोनी में रहती है तथा एक कंपनी में कार्य करती है। युवती ने शिकायत में बताया कि आरोपी वसीम आलम निवासी कोटद्वार जां यहां पुलिस लाईन के समीप रहता है, से उसकी जान पहचान एक साल पहले हुई। जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम परवान चढ़ गया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने 8 जुलाई 2020 को अपने जन्मदिन पर उसे घर बुलाया और शीतल पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी उसे शादी का झांसा देता रहा और शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका गर्भपात करवा दिया। इसके बाद आरोपी ने शादी से इंकार करते हुए युवती की फोटो व वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इतना सब होने के बाद युवती की शिकायत पर पुलिस ने संज्ञान नहीं लिया। तो थक हारकर युवती ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर रानीपुर पुलिस ने आरोपी वसीम के खिलाफ मुकद्मा दर्ज मामले की जांच शुरू कर दी है।