बिना भेदभाव के होगा जनपद का समग्र विकासः राव आफाक
हरिद्वार। जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने पूरे हरिद्वार जनपद को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने की मांग की है। जिला पंचायत सभागार में शनिवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि कुंभ जनपद में होने वाला सबसे बड़ा आयोजन है। जनपद का प्रत्येक नागरिक इस आयोजन का मेजबान है। इसलिए पूरे जनपद को कुंभ क्षेत्र में शामिल कर कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष को कुंभ मेला संबंधी बैठकों में आमंत्रित किया जाए और कुंभ बजट से जिला पंचायत को धन दिया जाए। इस संबंध में जिला पंचायत की 28 नवंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में प्रस्ताव भी परित किया जाएगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष राव आफाक अली ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा जिला पंचायत हरिद्वार को सात करोड़ ग्यारह लाख पिचानवे हजार रूपए का बजट विकास कार्यों के लिए आवंटित किया गया है। बजट आवंटन के पश्चात बोर्ड सदस्यों से प्रस्ताव लेकर पूरे जनपद में विकास कार्य कराए जाएंगे। विकास कार्यो के अंतर्गत भवन निर्माण, स्वच्छ जल आपूर्ति, जल निकासी, सड़क मार्गो का निर्माण, पथ प्रकाश, आंगनवाड़ी व सामुदायिक भवनों का निर्माण व स्कूलों में अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पर विशेष रूप से ध्यान दिया जाएगा। 28 नवंबर को होने वाली जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में बोर्ड सदस्यों के अलावा सांसद, विधायकों, ब्लाॅक प्रमुखों के अतिरिक्त जिला अधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों से जिले के विकास के लिए प्रस्ताव लिए जाएंगे। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा तथा जिला पंचायत सदस्यों को विधायकों के समकक्ष मानदेय, भत्ते व पेंशन तथा सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने संबंधी प्रस्ताव भी पास किया जाएगा। राव आफाक अली ने कहा कि कुछ लोग भ्रम पैदा कर विकास योजनाओं को रोकना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान जनपद का समग्र विकास कराने पर है। बिना भेदभाव के पूरे जनपद को विकास योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। विकास में सभी दलों के जनप्रतिनिधियों को समान रूप से भागीदारी दी जाएगी। प्रैसवार्ता के दौरान जिला पंचायत सदस्य रोशनलाल, फूलकुमार, तनवीर कुरैशी, तीर्थपाल रवि, राव हामिद अली, इलियास मलिक, राव नसीर, रिजवान कुरैशी, राव मोबिन आदि भी मौजूद रहे।