रुड़की/संवाददाता
रुड़की नगर निगम के सामने गंगनहर घाट पर संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर आज भीम आर्मी, आजाद समाज पार्टी और संत शिरोमणि रविदास महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल को एक ज्ञापन सौंपकर गंगनहर घाट पर मूर्ति स्थापित करने की मांग की। इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को आशवस्त किया कि संबंधित विभाग को पत्र भेजा जाएगा, जिसके चलते नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि देर शाम नगर निगम के सामने गंगनहर किनारे संत रविदास की मूर्ति हटाए जाने से नाराज दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने सिविल लाइन में जाम लगा दिया था और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया था। हालांकि देर शाम पुलिस के आला अधिकारियों की हस्तक्षेप के बाद जाम को खोल दिया गया था लेकिन मूर्ति हटाए जाने से नाराज दलित समाज के लोगों में भारी गुस्सा था जिसको लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा सड़क पर आ गए थे और उन्होंने जाम लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया था। जिसके बाद भारी पुलिस फोर्स और पीएसी मौके पर तैनात कर दी गई थी लेकिन अब भीम आर्मी और संत शिरोमणि रविदास सेना के सैंकड़ो कार्यकर्ताओं द्वारा जॉइंट मजिस्ट्रेट को एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें गंगनहर किनारे मूर्ति स्थापित करने की मांग की गईं है।
वहीं इस बाबत जॉइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि प्रशासन उनकी भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही करेगा। इस मौके पर बड़ी संख्या में भीम आर्मी और संत शिरोमणि रविदास महासभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।