हरिद्वार। श्री पंचायती अखड़ा निरंजनी के श्री महंत रविन्द्र पुरी महाराज ने गुरुवार को कोरोना महामारी के चलते परेशान गरीबों के लिए एक बार फिर राशन रवाना किया।
मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी महाराज ने अपर मेला अधिकारी की मौजूदगी में रायान से भरी कई गाडि़यांे को रवाना किया। बता दें कि बुधवार को निरंजनी अखाड़े में हुई बैठक में हरिद्वार जनपद की जिन तहसीलों में जरूरतमंदों के लिए जहां नहीं पहुंच पाया उसको पूरा करते हुए आज चार राशन की गाड़ी विभिन्न क्षेत्रों के लिए रवाना की। जिसमें 2000 के लगभग राशन सामग्री के बैग भेजे गए। अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह के माध्यम से सभी गाडि़यों को विधिवत का पूजन कर रवाना किया गया। श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने कहा जब तक कोरोना रूपी आपदा चलती रहेगी तब तक उनके द्वारा इस मदद का सिलसिला जारी रहेगा। विदित हो कि इससे पूर्व श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज एक हजार कुंत अनाज दे चुके हैं तथा प्रतिदिन दो हजार लोगों को भोजन दिया जा रहा है। इसी के साथ करीब 80 लाख रुपये उनके द्वारा राज्य सरकार को राहत कोष में दिया गया है। इस दौरान मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, स्वामी राजपुरी, मनोज मंत्री व अन्य लोग शामिल थे।