हरिद्वार। मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रविंद्र पुरी की अध्यक्षता में आज सिविल सोसायटी ऑर्गेनाईजेसन की एक बैठक पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के चरण पादुका स्थल पर सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य रूप से नोडल अधिकारी सरदार हरबीर सिंह, श्रीमहंत राम रतन गिरी, प्रदीप शर्मा, प्राचार्य डॉ सुनील बत्रा व वैभव शर्मा, अविनाश शर्मा, प्रदीप जगता ने बैठक में प्रतिभाग किया गया। बैठक में सिविल सोसायटी आर्गनाइजेशन के माध्यम से किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में श्रीमहंत रवींद्र पुरी द्वारा कोरोना वायरस आपदा में फंसे लोगों की निरंतर मदद के लिए सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा अभिनन्दन किया गया।
बैठक में महंत श्रीरविंद्र पुरी ने बताया कि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक द्वारा उनसे भेंट कर उन्हें अवगत कराया गया की रुड़की, लक्सर, भगवानपुर आदि स्थानों पर भी भोजन और राशन की अत्यंत आवश्यकता है। उनके इस अनुरोध के आधार पर है शीघ्र ही एसडीएम रुड़की, एसडीएम लक्सर और एसडीएम भगवानपुर के माध्यम से इन स्थानों के लिए 500 बैग्स राशन की व्यवस्था शीघ्र अति शीघ्र की जा रही है।
श्री महंत रविंद्र पुरी ने कहाकि जो हरिद्वार से लगे स्थान छूट गए हैं उनकी भी राशन की व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र समय पर उनके पास तक राशन पहुंचाया जायेगा। बैठक में सिविल सोसायटी ओरगनाईजेसन के विस्तार पर भी विचार किया गया। जिस को शीघ्र ही घोषित किया जाएगा। इस दौरान स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय गिरी, टीना, प्रतीक सूरी, स्वामी मधुर वन आदि उपस्थित रहे।