कोरोना मुक्ति के लिए मनसा देवी मंदिर में किया विशेष पूजा का आयोजन
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रवींद्र पुरी महाराज द्वारा लॉकडाउन में किये गए सामाजिक एवम राहत कार्यो की सराहनता करते हुए उन्हें सम्मानित किया। निरंजनी अखाड़ा स्थित चरण पादुका मंदिर में सेवा कार्यो के लिए श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज का आभार प्रकट करते हुए आम आदमी पार्टी की जिला अध्यक्ष हेमा भण्डारी ने कहा कि इस संकट काल में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी ने बड़े स्तर पर सेवा कार्यो का संचालन करते हुए राशन व भोजन वितरण कर जरूरतमंदों की जो सेवा की वह सभी के लिए प्रेरणादायी है। जिला सचिव अनिल सती ने कहा कि कोरोना महामारी की विकट परिस्थितियों में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गरीब मजदूर वर्ग की जो सेवा करने के साथ पीएम केयर फण्ड व मुख्यमंत्री राहत कोष में आर्थिक मदद देकर जो सहयोग किया है। उससे अन्य संगठनों को भी सेवा करने की प्रेरणा मिली। इस अवसर पर हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजय मेहता, संजू नारंग, सुनील वर्मा, अर्जुन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर इससे मुक्ति के लिए हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में बुधवार को विशेष आरती का आयोजन किया गया। मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने मां मनसा देवी से उत्तराखंड व पूरे देश को कोरोना से मुक्ति देने की प्रार्थना की। इस अवसर पर पौराणिक मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि मां मनसा देवी सभी कष्टों का निवारण करती है। कोई भी बीमारी या कष्ट हो, मां मनसा देवी अपने भक्तों के सभी प्रकार के दुख दूर करती है। इसलिए हमें पूर्ण विश्वास है कि कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी से देश को मां मनसा देवी की कृपा से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण आज हर तरफ त्राहि-त्राहि हो रही है। ऐसे में हम सभी को चाहिए कि सदकर्मों पर ध्यान दें। पूजा अर्चना और अनुष्ठान सेसंकट का समय टल जाता है। उन्होंने बताया कि पूरे भारत विशेष तौर पर उत्तराखंड को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना के लिए ही विशेष आरती का आयोजन मंदिर में किया गया है। इस अवसर पर मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।