सन्त के वास्तविक भाव को दर्शा रहे श्रीमहंत रविन्द्र पुरीः पदम

Haridwar Latest News Roorkee social uttarakhand

आरएसएस ने की रविन्द्रपुरी महाराज के प्रयासों की सहराना
हरिद्वार।
मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज द्वारा किये जा रहे सेवा कार्य की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने सहराना करते हुए प्रसंशा की है।
श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज का अभिन्नदन करते हुए संघ प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने कहा कि जब-जब देश पर किसी प्रकार की भी विपत्ति आती है, तब-तब समाज मंे महापुरुषों का अवतरण होता रहा है। इस समय विपदा की स्थिति में हरिद्वार के लिए माँ मंशा देवी की कृपा से श्रीमहंत रविन्द्र पुरी बड़ा सहारा बनकर उभरे है। उन्होंने पीएम रिलीफ फंड 11 व 5 लाख, सीएम राहत कोष 51 लाख सहित जिला प्रशासन व नगर निगम सहित सभी विधानसभाओं में राशन दिया जा रहा है। अभी तक करीब 2 करोड़ रुपये की सहायता की जा चुकी है। साथ ही प्रतिदिन लगभग 2000 लोगों का पका भोजन वितरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग को बिना भेदभाव के उनके द्वारा राशन-भोजन दिया जा रहा है। साथ ही हजारों कुंतल राशन प्रशासन को गरीबांे के लिए दिया गया है। जो एक संत के वास्तविक स्वरूप को दर्शता है। उन्होंने कहा कि संत का जीवन समाज ले लिए होता है, यह बात श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने साकार कर दी है। संत स्वयं भूखा रहकर समाज को भर पेट भोजन करता है। श्री पदम ने कहा समाज मे एक से बढ़ कर एक सामर्थ्यवान है, लेकिन सामर्थ्य के साथ भाव हर किसी में नहीं होता।
इस मौके पर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। जब तक समाज को हमारी जरूरत है, तब तक हम तन, मन, धन से समाज के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा जो भी है वह समाज का है, और यदि ऐसे समय पर भी समाज के काम न आये तो यह जीवन व्यर्थ है।
इस दौरान स्वामी राजपुरी, स्वामी धंयजय महाराज, मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रदीप शर्मा व अनिल शर्मा, संघ के विभाग प्रचारक शरद कुमार, विद्या भारती के प्रदेश निरीक्षक डॉ. विजय पाल, अमित शर्मा, अमित त्यागी, प्रतीक सूरी, टीना आदि मुख्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *