सरकार की बुद्धि-शुद्धि के लिए किया हनुमान चालीसा पाठ
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारधाम यात्रा में हो रही अव्यवस्थाओं और इससे यात्रियों को हो रही परेशानियों के खिलाफ भगत सिंह चौक पर विरोध प्रदर्शन कर सरकार की बुद्धि-शुद्धि हेतु हनुमान चालीसा का पाठ किया।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि चारधाम में अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि सरकार के पर्यटन मंत्री कोरी बयानबाजी कर व्यवस्थाओं को सुधारने की बात करते हैं। वहीं भाजपा के प्रवक्ता यात्रा के दौरान हो रही श्रद्धालुओं की मौतों को मोक्ष का मार्ग बताकर अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं। बिना इलाज मार्मिक और दर्दनाक मौतों पर अफसोस जताने की जगह उपहास उड़ा रहे है। उन्होंने कहाकि अववस्थाआंे का आलम यह है कि चारधाम आने वाले यात्रियों को दर्शन पूर्व ही रोक जा रहा है। यात्रा के दौरान अब तक 41 लोगांे की मृत्य हो चुकी है और गूंगी बहरी सरकार और पूरा सरकारी अमला मुख्यमंत्री को चंपावत चुनाव जिताने में लगा है।
हेमा भण्डारी ने कहा कि पर्यटन मंत्री अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ रहे हैं और उल्टा व्यापारियों को दोष दे रहे हैं। जबकि दो साल कोरोना में यात्रा प्रभावित रही। इस वर्ष चारधाम यात्रा में भारी श्रद्धालुआंे के आने की उम्मीद सब कर रहे थे परंतु सरकार ने समय रहते कोई कदम नहीं उठाएं और न ही समय रहते आला अधिकारियों से यात्रा संभावित कोई बैठक की। जिसका परिणाम यह रहा कि सरकार यात्रियों की भीड़ पर नियंत्रण नहीं कर पाई और पूरी यात्रा अव्यवस्थाओ की भेंट चढ़ गई। अनिल सती ने कहा कि महाराज और उनके विभाग ने पूर्व में यात्रा को लेकर कोई बैठक नहीं की। जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस अवसर पर प्रदेश उपाद्यक्ष नरेश शर्मा, हेमा भण्डारी, अनिल सती, संजू नारंग श्रवण गुप्ता, मयंक गुप्ता, आशीष गौड़, शिशुपाल सिंह नेगी, रेखा देवी, अनुज कुमार, गीता देवी, खालिद हसन, संजय गौतम, शाहीन अशरफ, प्रवीण कुमार, पुलकित गोयल, प्रवीण चौधरी, अमित सिंघानिया, दुर्गा प्रसाद, दयाराम, अशोक कुमार, अनुज कुमार, मोतिन अब्बासी, शमशाद, भरत कुमार आदि मौजूद रहे।
