दो दिवसीय डीलिंग असिसटेन्ट और काउन्सलर्स सेमिनार सम्पन्न
हरिद्वार। भारतीय रैडक्रास सोसाइटी, हरियाणा के नंगली बेला आश्रम में चल रहे दो दिवसीय जेआरसी डीलिंग असिसटेन्ट और काउन्सलर्स सेमिनार का शुक्रवार को समापन हो गया। सेमिनार में लगभग 90 प्रतिभागियो ने भाग लिया।
इस अवसर पर सेमिनार निदेशक रामाशीष मण्डल ने प्रतिभागियांे को संबोघित करते हुए कहाकि भारतीय रैडक्रास सोसाइटी द्वारा जिले में स्कूल स्तर पर अनेक प्रकार की जूनियर रैडक्रास गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जो विद्यार्थियांे को सर्वगुण सम्पन्न बनाती है। उन्होने कहा कि राज्य में जेआरसी की गतिविधियों को बढ़ाया जाए ताकि विद्याार्थियांे का सर्वगींण विकास हो सके। रामाशीष मण्डल ने कहा कि विधार्थी समाज की धरोहर हैं। हमंे स्कूल तथा जिला स्तर पर गतिविधियों का आयोजन करना चाहिए। सेमिनार में प्रतिभागी काउन्सलर्स डा. हरेन्दर पूनिया, डा. जसवीर कौर, राजा सिंह झींझर आदि ने अपने विचार साझे किए तथा रेडक्रास की गतिविधियों एवं योगदान पर विस्तृत जानकारी दी।
सेमिनार के संयुक्त निदेशक विनीत गाबा ने इस प्रशिक्षण सेमिनार में भाग ले रहे प्रतिभागियों को हरियाणा रेडक्रास शाखा द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर रिसोर्स परसन अजय श्योराण, टेक चन्द यादव, सीताराम पीटीआई, काउन्सलर्स मीना कंबोज, मोहनलाल, ओमप्रकाश गांधी राजकुमार परेवा, अंकुश, सुनील पहाडिया, जसविन्दर पाल आदि उपस्थित थे।