हरिद्वार। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए अपर जिलाधिकारी केके मिश्रा के निर्देशन एवं सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में इण्डियन रेडक्रास के स्वयंसेवी विभिन्न प्रदेशों से आने वाली रेलगाडियों एवं बसों से हरिद्वार पहंुचने वाले प्रवासियों की मदद के लिए तत्पर हैं। स्वंयसेवियों द्वारा यहां आने व जाने वाले प्रवासियों के हाथों को सेनेटाईज कराया जा रहा है। सभी प्रवासियों को जलपान, खाने के पैकेट वितरण में भी रेडक्रास स्वयंसेवीयों द्वारा जिला प्रशासन का सहयोग किया जा रहा है। रेलवे स्टेशन एवं भल्ला कॉलेज स्टेडियम पर बनाये गये रेडक्रास हेल्पडेक्स के माध्यम से प्रवासियों की सभी शंकाओं का समाधान रेडक्रास स्वयंसेवियो ंद्वारा किया जा रहा है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण से कैसे बचें इसके लिए भी लोगों को जागरूक करने के कार्य में रेडक्रास के स्वंयसेवी अपना योगदान दे रहे हैं। इसके साथ ही बुधवार की देर रात्रि गोरखपुर जाने वाली रेलगाडी से 116 उत्तर प्रदेश के प्रवासी भेजे गये, जिसमें भी रेडक्रास के स्वंयसेवियों ने अपनी महती भूमिका का निर्वहन किया। रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी ने बताया कि विभिन्न प्रदेशो को जाने वाली रेडगाडियां एवं बसों से जा रहे प्रवासियों को भी आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। क्यांेकि उक्त ऐप के माध्यम से कोरोना बीमारी का स्वयं आंकलन हो जाता है तथा कोरोना से संदिग्ध व्यक्ति हम से कितनी दूरी पर यह भी पता लग जाता है। डा. चौधरी ने कहा कि अब इस बीमारी के साथ ही दिनचर्या रहनी है, इसलिये इसके प्रति जागरूक होना ही एकमात्र बचाव है। रेडक्रास स्वयं सेवियों में मुख्यरूप से सचिव डा. नरेश चौधरी के साथ डा. उर्मिला पाण्डेय, विकास देशवाल, सलोनी, अनिल सिंह नेगी, प्रदीप, श्याम, राहुल, पूनम, डा. शैलजा, नरेश पाठक आदि प्रमुख थे।