लॉकडाउन में अगले चरण में मिल सकती है चारधाम यात्रा में राहत- मुख्य सचिव

dehradun Haridwar Health Latest News Main News political Politics Roorkee social uttarakhand

दैनिक बद्री विशाल
देहरादून/संवाददाता

प्रदेश के मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने सरकार की कोरोना को लेकर कोशिशों की ओर जानकारी दी। उनके अनुसार पॉजिटिव केस को देखते हुए प्रदेश में 31 काँटेन्मेंट जोन बनाये गए।
सैंपल टेस्टिंग 5419 प्रति मिलियन देहरादून में जारी। नैनीताल में 3000 प्रति मिलियन सैंपल टेस्टिंग लगातार जारी। राज्य में 617 एक्टिव केस
कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम तेजी के साथ किया जा रहा है। 727 केस में 3730 कांटेक्ट ट्रेस किये गए। 41% प्रतिशत केस बिना लक्षण के नजर आए। 53 % में बेहद ही कम लक्षण नजर आए।
15 मई को 82 केस पॉजिटिव
आज की तारीख में 727 केस
पिछले 15 दिन में संख्या बेहताशा बढ़ी। 5000 से अधिक सैंपल अभी टेस्टिंग की प्रतीक्षा में। 834 सैंपल प्रति दिन हो रहे चेक, आईआईपी और आईवीआई मुक्तेश्वर में भी जल्द टेस्टिंग होगी शुरू, 62,000 से ज्यादा लोगो ने किया आवेदन। 1,81,000 से ज्यादा वापस उत्तराखंड लौटे। दिल्ली से सबसे ज्यादा लोगों ने की वापसी। 23 मई को एक लाख बल्क संदेश भेजा गया। केवल 3000 ने संदेश का दिया जवाब। 28 मई को 98,000 लोगो को संदेश भेजा गया। इसमें भी केवल 3,000 लोगो ने जताई सहमति। त्रिवेंद्रम, गोआ से ट्रेन को लेकर बातचीत जारी। प्रवासियों की संख्या देखकर ट्रैन पर बनेगी सहमति। 64,000 से ज्यादा लोग राज्य से अन्य राज्यों को भेजे गए। उत्तराखंड में पैदल चलने वालों की नही कोई सूचना। घबराने वाली नही है, स्तिथि तीन मंत्रो से बच सकते है लोग, सोशल डिस्टेंस, अनुशासन, जागरूकता जरूरी, कुछ लोग क्वारंटीन का नही कर रहे पालन। सख्त धाराओं में कार्यवाही के आदेश पुलिस को दिए गए जनता को राहत देने का काम लगातार जारी। जनता से भीड़भाड़ में न जाने की अपील। 18,000 से ज्यादा मनरेगा के काम जारी। 2,00,000 से अधिक लोग मनरेगा से जुड़कर काम कर रहे है। 9760 नए जॉब कार्ड बनाये गए, सभी को मनरेगा से जोड़ा गया, आराकोट में मंडी परिषद के माध्यम से कोल्ड स्टोर बनाने को मंजूरी। सेब की फसल को प्रिजर्व करने की होगी व्यवस्था। नाबार्ड के माध्यम से लगेगा 13.50 करोड़ की लागत का कोल्ड स्टोर, मुख्यमंत्री ने 2018 में ग्रोथ सेंटर की करी थी घोषणा। 83 स्थानों पर अभी तक बनाये गए ग्रोथ सेंटर। 26 मई को आयोजित बैठक में 11 नए ग्रोथ सेंटर को मंजूरी। गैरसैण में मसाला उद्योग को लेकर ग्रोथ सेंटर को मंजूरी
मुनस्यारी में पक्षी आधरित ग्रोथ सेंटर को मंजूरी। अल्मोडा में प्राकृतिक रेशे के ग्रोथ सेंटर को मंजूरी। उधमसिंहनगर में मसाला और रजाई के ग्रोथ सेंटर को मंजूरी। उत्तरकाशी के रैथल में साहसिक खेलो के ग्रोथ सेंटर को मंजूरी।
हल्द्वानी में ऐपण और भीमताल में बेकरी ग्रोथ सेंटर को मंजूरी।
कम्युनिटी ट्रांसमिशन रोकने के लिए अनुशासन, धैर्य और साहस बनाये रखना बेहद ही जरूरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *