रुड़की/संवाददाता
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पड़ से त्रिवेन्द्र सिंह रावत को हटाने पर कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा ने फिर से उत्तराखण्ड को राजनीतिक अस्थिरता थोपी है। वहीं उत्तराखण्ड कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश सचिव तुषार अरोड़ा ने कहा कि सरकार के अंतिम वर्ष में मुख्यमंत्री बदलने से उत्तराखण्ड की जनता पर अतिरिक्त चुनावी खर्च का बोझ बढेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बदलने पर उत्तराखण्ड में एक विधानसभा सीट व एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होंगे जिसमे जनता के टेक्स के पैसे की बर्बादी होगी। साथ ही त्रिवेन्द्र सरकार में युवा रोजगार एवं नोकरी के लिए भटकते रहे। अब नए मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड के युवाओं को रोजगार की आस है।उन्होंने आशा जताई कि प्रदेश के नये मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों को भरने का कार्य भी जल्दी ही करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं को रोजगार की भारी परेशानी झेलनी पड़ी। महंगाई व पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से जनता पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है। 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता वापस कांग्रेस पार्टी को जिताने का कार्य करेगी।