बद्रीविशाल ब्यूरो
हरिद्वार। हर की पैड़ी क्षेत्र में लावारिस हालत में घूम रही दो नाबालिक बच्चियों का एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने रेस्क्यू किया। जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के बाद टीम ने दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया।
जानकारी के मुताबिक एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को सूचना मिली कि दो नाबालिक बच्चियां हर की पौड़ी क्षेत्र में आते जाते लोगों से खाने के लिए पैसे मांग रही है। दोनों से पूछताछ करने पर टीम को पता चला कि उक्त दोनों बच्चियां अपने घरवालों से बिछड़ गई है।
टीम द्वारा पूछने पर दोनों ने अपने नाम अंशिका पुत्री पिंटू उम्र 10 वर्ष व रेशमबानो उम्र 6 वर्ष बताते,लेकिन दोनों अपने घर का पता नहीं बता पाई। फिलहाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने दोनों का मेडिकल कराकर उन्हें बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष पेश किया गया जहां से दोनों को मात्रांचल सदन हरिद्वार भिजवा दिया। वहीं पुलिस दोनों बच्चियों के परिजनों का पता लगाने में जुटी है।