ट्रैक्टर ट्राली से बाइक टकराने व बैंक लूट प्लान लीकर होने के डर से की थी उज्ज्वल व साकिब की हत्या
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोभाल ने मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में हुए दोहरे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या के आरोप में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।
रूड़की कोतवाली में हत्याकांड़ का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि दो दिन पूर्व लण्ढौरा के समीप जंगल में लापता युवक साकिब का शव मिला था। मृतक के सिर पर गोली मारी गई थी। इस संबंध में मृतक के भाई मौहम्मद आलम निवासी लण्ढौरा मंगलौर की शिकायत पर कोतवाली मंगलौर में नामजद आरोपित उज्जवल पुत्र सर्वेन्द्र निवासी शिवाजी कॉलोनी ढण्डेरा कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार व आदेश पुत्र रुपचन्द निवासी नगला ईमरती कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मामले के खुलासे के लिए एसएसपी ने पुलिस की कई टीमों का गठन किया।
पुलिस टीम ने सर्विलांस व अन्य संसाधनों की सहायता से आज आसफ नगर से दोनों नामजद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने आरोपितों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त तमंचे इत्यादि बरामद किए गए।
एसएसपी ने बताया कि आरोपित बेहद शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनका पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपितों से पूछताछ करने पर चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं।
बताया कि आरोपित उज्जवल व आदेश वर्तमान समय में नगला इमरती में किराये के मकान में रहते थे। आरोपितों ने मृतक साकिब के साथ मिलकर रुडकी सिविल लाईन स्थित एसबीआई बैक को लूटने की योजना बनाई थी। 25 नवम्बर को बिझौली बाईपास पर नेत्रपाल की ट्रैक्टर ट्राली में रखे गन्ने से साइड लगने पर आरोपितों ने नेत्रपाल की गोली मारकर हत्या की थी। इस संबंध में मृतक नेत्रपाल के पुत्र ने मुकद्मा दर्ज कराया था।
एसएसपी ने बताया कि हत्या की जानकारी होने पर बैंक लूटने में साथ देने से इंकार करने के कारण आरोपित उज्जवल व आदेश ने शाकिब की हत्या की। उन्हें डर था कि साकिब टैक्टर ट्राली वाली गोली की घटना व लूट सम्बन्धित सूचना पुलिस को ना बता दे। पूछताछ में पता चला कि उज्जवल हत्या के प्रयास तथा आदेश हत्या के मामले में बच्चा जेल में निरुद्ध थे, जहां उन दोनों की मुलाकात कोतवाली मंगलौर से बलात्कार के मामले में आरोपी साकिब से हुई। जमानत पर छूटने पर तीनों ने सिविल लाईन रुड़की स्थित एसबीआई बैंक को लूट करने कि योजना बनायी। पुलिस ने आरोपितों के पास से एक तमंचा 32 बोर, एक जिन्दा कारतूस, खोखा कारतूस आदेश से व तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस व खोका कारतूस तथा बैंक लूटने के लिए खरीदा गया अन्य सामान उज्जवल से बरामद किया हैं। आरोपित आदेश के खिलाफ कलियर व मंगलौर में तीन तथा उज्जवल के खिलाफ मंगलौर में तीन मुकद्में दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।